26.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हुई

Newsहिमाचल प्रदेश में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हुई

शिमला, 26 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बुधवार को अचानक आई बाढ़ से प्रभावित एक जलविद्युत परियोजना स्थल से तीन और शव बरामद होने के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बुधवार को दो शव बरामद किए गए थे जबकि बृहस्पतिवार को तीन और शव बरामद हुए।

कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक (एसपी) शालिनी अग्निहोत्री ने बृहस्पतिवार को बताया कि मृतकों की पहचान जम्मू-कश्मीर के चैन सिंह, चंबा के आदित्य ठाकुर और नूरपुर के संजय तथा उत्तर प्रदेश के प्रदीप वर्मा और चंदन के रूप में हुई है।

कांगड़ा और कुल्लू जिलों में बुधवार को बादल फटने से आई बाढ़ के बाद से लापता छह लोगों की तलाश के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

भाषा नोमान अविनाश

अविनाश

See also  L&T Finance Ltd. Launches AI-powered Microsite for 'Aapke Business Ka Game Changer' Business Loan Campaign

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles