गुरुग्राम, 27 जून (भाषा) शहर में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर अपनी कार से कुचलकर एक छात्र की जान लेने और उसके दोस्त को घायल करने के आरोप में बृहस्पतिवार को एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाले 31 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान गुरुग्राम के नूरपुर बोहरा कलां गांव निवासी मोहित के रूप में हुई है। वह सेक्टर 14 में पीजी में रह रहा था।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि 24 जून की सुबह वह अपने आवास पर लौट रहा था, तभी उसे गाड़ी चलाते समय झपकी लग गई, जिससे यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।
हादसे में ओम नगर कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय हर्ष की मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त अभिषेक को दिल्ली के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है।
भाषा राखी वैभव
वैभव