25.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

“भारतीय-अमेरिकी जोहरान ममदानी ने जीता न्यूयॉर्क मेयर की दौड़ में डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी, ट्रंप बोले- 100% पागल वामपंथी”

Fast News“भारतीय-अमेरिकी जोहरान ममदानी ने जीता न्यूयॉर्क मेयर की दौड़ में डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी, ट्रंप बोले- 100% पागल वामपंथी”

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क, 27 जून (भाषा) न्यूयॉर्क के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने के चुनाव में भारतीय-अमेरिकी जोहरान क्वामे ममदानी की जीत ने शहर की राजनीति को हिलाकर रख दिया है। भारतीय समुदाय के सदस्यों ने यह बात कही है।

दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ममदानी पर निशाना साधते हुए उन्हें “100 प्रतिशत पागल वामपंथी” कहा है।

मशहूर भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर और भारतीय मूल के युगांडाई लेखक महमूद ममदानी के पुत्र 33 वर्षीय ममदानी को मंगलवार रात मेयर पद की उम्मीदवारी के लिए हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव में विजयी घोषित किया गया।

ट्रंप ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “आखिरकार यह हो गया, डेमोक्रेटिक पार्टी ने हद पार कर दी। 100 प्रतिशत पागल वामपंथी जोहरान ममदानी ने डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की और वह मेयर बनने की राह पर है।”

‘डिजिमेंटर्स’ के सीईओ और मीडिया व राजनीति पर लंबे समय से नजर रखने वाले श्री श्रीनिवासन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि ममदानी की जीत ने ‘न्यूयॉर्क शहर की राजनीति को हिलाकर रख दिया है।”

श्रीनिवासन ने कहा, “यह घटनाक्रम आश्चर्यजनक रूप से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोगों का ध्यान खींच रहा है – जिन लोगों से आप कभी उम्मीद नहीं करते कि वे भी इस मामले पर अपनी राय दे रहे हैं। नवंबर तक का वक्त रोमांचक होगा। इस चुनाव पर सबकी नजरें होंगी।”

पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के सलाहकार रहे अजय भूटोरिया ने कहा कि न्यूयॉर्क सिटी डेमोक्रेटिक मेयर पद के प्राइमरी चुनाव में ममदानी की ऐतिहासिक जीत समुदाय के प्रतिनिधित्व के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है।

See also  राजस्थान में धूमधाम से मनाया जा रहा जन्माष्टमी का पर्व

उन्होंने कहा, “जमीनी स्तर पर समर्थन प्राप्त और सामर्थ्य के दृष्टिकोण से प्रेरित उनका अभियान क्वीन्स के दक्षिण एशियाई इलाकों से लेकर ब्रुकलिन के प्रगतिशील केंद्रों तक विविधतापूर्ण न्यूयॉर्क वासियों के बीच खूब चर्चा में है।”

हालांकि, भूटोरिया ने कहा कि वह ममदानी की पुलिस की फंडिंग बंद करने की नीति को लेकर चिंतित हैं, जिससे सार्वजनिक सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

उन्होंने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री और हिंदुओं के खिलाफ उनके भड़काऊ बयान, ‘इंतिफादा (विद्रोह) को वैश्विक बनाने’ का उनका आह्वान और इजराइल विरोधी सोच से यहूदियों के खिलाफ हिंसा भड़क सकती है, जिससे एकता के बजाय विभाजन को बढ़ावा मिलेगा।

भूटोरिया ने कहा, “मैं जोहरान से इन घृणित और विभाजनकारी नीतियों व संदेशों का पुनर्मूल्यांकन करने का आग्रह करता हूं, ताकि हमारे समुदाय के समावेशी मूल्यों को बेहतर ढंग से प्रतिबिंबित किया जा सके। चूंकि वह चार नवंबर, 2025 को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं, इसलिए मैं दक्षिण एशियाई लोगों को उनकी सोच का गंभीरता से मूल्यांकन करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह सुरक्षा व एकता तथा सभी समुदायों और धर्मों के प्रति सम्मान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप हो।”

सामुदायिक सहभागिता और नागरिक भागीदारी के माध्यम से दक्षिण एशियाई और भारतीय-अमेरिकी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए काम करने वाले संगठन इंडियन-अमेरिकन इम्पैक्ट ने कहा कि ममदानी न्यूयॉर्क शहर के मेयर के लिए संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बन गए हैं।

ममदानी को बधाई देते हुए, इंडियन-अमेरिकन इम्पैक्ट ने कहा कि उसका मानना ​​है कि ‘मूल्यों पर आधारित उम्मीदवारी और संदेशों पर आधारित अभियान से एक ऐसा प्रतिनिधित्व तैयार होगा, जिसकी हमें आवश्यकता है।”

See also  प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स के आईपीओ को दूसरे दिन तक 12.65 गुना अभिदान

संगठन ने कहा कि ममदानी ‘इस नवंबर में इतिहास रचेंगे।”

भाषा जोहेब वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles