नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में पुलिस दल के साथ मुठभेड़ के दौरान डकैती समेत 50 से अधिक मामलों में वांछित एक अपराधी के पैर में गोली लग गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे संजय गांधी पशु चिकित्सालय के पास हुई, जब पुलिस दल ने आरोपी को रोकने की कोशिश की।
अधिकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान विनय उर्फ मोटा (36) के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया, ‘‘विनय नजफगढ़ का निवासी है और उसके खिलाफ लूट और झपटमारी समेत कुल 56 आपराधिक मामले दर्ज हैं।’’
डीसीपी ने बताया कि पुलिस के दल क्षेत्र में लूट और झपटमारी की घटनाओं में शामिल अपराधियों की पहचान और तलाश में जुटे थे और विनय उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल था।
उन्होंने कहा, ‘‘26 जून को रात करीब नौ बजे राजौरी गार्डन इलाके में संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियां देखी गईं। कई पुलिस दलों को सतर्क किया गया और आरोपी को संजय गांधी पशु चिकित्सालय के पीछे नाले रोड पर मोटरसाइकिल चलाते देखा गया।’’
जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं। एक पुलिसकर्मी के बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें विनय के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे काबू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
भाषा राखी मनीषा
मनीषा