28.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

करुणानिधि ने की थी कड़ी आलोचना, फिर भी द्रमुक ने क्यों बनाए रखे कांग्रेस से संबंध: अन्नाद्रमुक

Newsकरुणानिधि ने की थी कड़ी आलोचना, फिर भी द्रमुक ने क्यों बनाए रखे कांग्रेस से संबंध: अन्नाद्रमुक

चेन्नई, 27 जून (भाषा) अन्नाद्रमुक के राज्यसभा सदस्य आई. एस. इनबादुरई ने शुक्रवार को सवाल किया कि द्रमुक के दिवंगत नेता एम. करुणानिधि ने कांग्रेस की कड़ी आलोचना की थी, फिर भी द्रमुक ने उसके साथ संबंध क्यों बनाए रखे हैं।

द्रमुक के प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने हाल ही में भाजपा के साथ चुनावी संबंधों को पुनर्जीवित करने के लिए अन्नाद्रमुक पर निशाना साधा था। इससे नाराज इनबादुरई ने कहा, ‘करुणानिधि ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने कांग्रेस के साथ पार्टी के चुनावी तालमेल की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि ‘एक खराब दोस्ती आपदा बनकर समाप्त होगी।’

इनबादुरई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सवाल किया, ‘द्रमुक का ऐसी कांग्रेस के साथ गठबंधन क्यों है ? जवाब दें एम.के. स्टालिन।’

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

See also  Ayurveda Meets Scale: Madhavprash Drives Madhavbaug’s Push for Heart Health Across Digital India

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles