27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

ब्राजील के उच्चतम न्यायालय ने सोशल मीडिया कंपनियों को जवाबदेह ठहराने के फैसले से सहमति जताई

Newsब्राजील के उच्चतम न्यायालय ने सोशल मीडिया कंपनियों को जवाबदेह ठहराने के फैसले से सहमति जताई

साओ पाउलो, 27 जून (एपी) ब्राजील के उच्चतम न्यायालय ने सोशल मीडिया कंपनियों को उनके उपयोगकर्ताओं द्वारा की गईं पोस्ट के लिए उत्तरदायी ठहराने के निर्णय से संबंधित विवरण पर बृहस्पतिवार को सहमति जताई, जिसके साथ ही अगले कुछ सप्ताह में फैसले को लागू करने का रास्ता साफ हो गया।

ब्राजील की शीर्ष अदालत में 8-3 के मत से पारित आदेश में गूगल, मेटा और टिकटॉक जैसी दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनियों को घृणास्पद भाषण, नस्लवाद और हिंसा को बढ़ावा देने वाली सामग्री पर सक्रिय रूप से निगरानी रखने और उसे हटाने के लिए कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

इस मामले से ब्राजील और अमेरिकी सरकार के बीच संबंध अस्थिर हो गए हैं।

फैसले के आलोचकों ने चिंता व्यक्त की है कि अगर प्लेटफार्म पहले से ही ऐसी सामग्री हटा देते हैं तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में पड़ सकती है।

बृहस्पतिवार को न्यायालय द्वारा निर्णय प्रकाशित किए जाने के बाद, लोग गैर-कानूनी सामग्री डालने और पीड़ित द्वारा ध्यान में लाए जाने के बाद भी उसे हटाने से इनकार करने पर सोशल मीडिया कंपनियों पर मुकदमा कर सकेंगे।

न्यायालय ने इस बारे में कोई ठोस नियम नहीं बनाए कि कौन सी सामग्री अवैध है, और इसे अलग-अलग मामलों के आधार पर तय करने के लिए छोड़ दिया है।

एपी

जोहेब मनीषा

मनीषा

See also  Two Languages, One Fear: 'Vash Level 2' Set for Worldwide Release in Gujarati and Hindi on August 27

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles