29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

मप्र : विद्यार्थियों को स्कूल छोड़ने वाले वाहन चालक ने बाल पोर्नोग्राफी के वीडियो साझा किए, गिरफ्तार

Newsमप्र : विद्यार्थियों को स्कूल छोड़ने वाले वाहन चालक ने बाल पोर्नोग्राफी के वीडियो साझा किए, गिरफ्तार

इंदौर (मध्यप्रदेश), 27 जून (भाषा) इंदौर में पुलिस के साइबर दस्ते ने छात्र-छात्राओं को विद्यालय छोड़ने वाले 60 वर्षीय वाहन चालक को प्रतिबंधित बाल पोर्नोग्राफी के अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के साइबर दस्ते के निरीक्षक दिनेश वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 60 वर्षीय आरोपी ने प्रतिबंधित बाल पोर्नोग्राफी के तीन वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘वॉट्सऐप’ के जरिये कुछ लोगों से साझा किए थे।

उन्होंने बताया कि जांचकर्ताओं की आंखों में धूल झोंकने के लिए आरोपी ने अपना मोबाइल फोन फॉर्मेट करा लिया था, हालांकि पुलिस ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए इस उपकरण से अन्य लोगों को भेजे गए अश्लील वीडियो हासिल कर लिए।

वर्मा ने बताया, ‘‘ये वीडियो बच्चों के यौन शोषण से जुड़े हैं। पहली नजर में लगता है कि इन्हें विदेश में तैयार किया गया है। हमने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।’’

पुलिस निरीक्षक ने बताया कि आरोपी अपने ई-रिक्शा से छात्र-छात्राओं को उनके घर से शहर के एक विद्यालय ले जाने और वापस घर छोड़ने का काम करता है।

उन्होंने बताया कि पुलिस का साइबर दस्ता इस विद्यालय के प्रबंधन को आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना देकर उसके खिलाफ उचित कदम उठाने के लिए पत्र लिखेगा।

वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और विस्तृत जांच जारी है।

भाषा हर्ष मनीषा वैभव

वैभव

See also  Simta Astrix (Diamond Sponsor) Showcases uPVC Windows & Doors at BIG3 Exhibitions 2025

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles