28.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

जम्मू-कश्मीर के बसंतगढ़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान जारी

Newsजम्मू-कश्मीर के बसंतगढ़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान जारी

जम्मू, 27 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के एक जंगली इलाके में शुक्रवार को पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम का तलाश अभियान जारी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया और उसके तीन सहयोगी बसंतगढ़ के जंगली इलाके में मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से आज सुबह अभियान फिर से शुरू हुआ और समूह के शेष आतंकवादियों को खत्म करने के लिए घेराबंदी को और मजबूत किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) भीम सेन टूटी ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘बसंतगढ़ में जारी अभियान के दौरान कल सुबह करीब साढ़े आठ बजे आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई। खराब मौसम के कारण अभियान में चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इस समूह में चार आतंकवादी शामिल थे।”

उन्होंने कहा कि एक आतंकवादी को सफलतापूर्वक मार गिराया गया है और शेष तीन की तलाश जारी है।

आईजीपी ने कहा, ‘इलाके में अब मौसम में सुधार हुआ है और अभियान जारी है।”

अधिकारियों ने बताया कि चार आतंकवादियों के समूह पर एक साल से नजर रखी जा रही थी और बृहस्पतिवार सुबह बसंतगढ़ के सुदूर बिहाली इलाके में सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दल से उनका सामना हुआ।

उन्होंने कहा कि चारों आतंकवादी करूर नाले के पास छिपे पाए गए और सेना के पैरा कमांडो के नेतृत्व में संयुक्त तलाशी दल ने उन्हें घेर लिया, जिसके परिणामस्वरूप मुठभेड़ हुई।

See also  ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपरी हिस्से पर बांध के निर्माण से भारत, बांग्लादेश पर कोई असर नहीं पड़ेगा: चीन

अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान हैदर के रूप में हुई है, जिसका छद्म नाम मौलवी था और वह पाकिस्तान का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) की मदद से वे जंगलों और प्राकृतिक गुफाओं का इस्तेमाल कर छिपने के लिए एक इलाके से दूसरे इलाके में जा रहे थे।

पिछले कई महीनों में इस क्षेत्र में आतंकवादियों को भोजन और आश्रय प्रदान करने के आरोप में पांच ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles