26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्वात नदी में एक ही परिवार के 18 लोग डूबे, सात शव बरामद

Newsपाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्वात नदी में एक ही परिवार के 18 लोग डूबे, सात शव बरामद

पेशावर, 27 जून (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की स्वात नदी में शुक्रवार को अचानक आई बाढ़ में एक ही परिवार के कम से कम 18 लोग डूब गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बचाव कर्मियों ने सात लोगों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में ‘रेस्क्यू -1122’ के महानिदेशक शाह फहाद के हवाले से कहा गया, ‘‘पांच अलग-अलग स्थानों पर बचाव अभियान जारी है और ‘रेस्क्यू 1122’ के 80 कर्मी अभियान में शामिल हैं।’’

शुरूआती जानकारी के अनुसार, यह परिवार इस क्षेत्र में घूमने आए पर्यटकों के समूह का हिस्सा था और भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से उसमें फंस गया था।

स्वात नदी यहां पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी क्षेत्र में बहती है।

अधिकारियों ने बताया कि स्वात जिले में अचानक आई बाढ़ के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और अनके लोग फंस गए हैं।

भाष यासिर पवनेश

पवनेश

See also  उप्र : बहराइच में बारिश के पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles