27.9 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

असम में पिछले सप्ताह हुए विस्फोट के संदिग्ध गिरफ्तार; तीन शहरों में हमले नाकाम: मुख्यमंत्री हिमंत

Newsअसम में पिछले सप्ताह हुए विस्फोट के संदिग्ध गिरफ्तार; तीन शहरों में हमले नाकाम: मुख्यमंत्री हिमंत

गुवाहाटी, 27 जून (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पिछले सप्ताह बोकाखाट में हुए धमाके सहित राज्य के चार प्रमुख स्थानों पर विस्फोट करने के लिए जिम्मेदार सभी संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके पास रखे ग्रेनेड भी बरामद कर लिए हैं।

शर्मा ने कहा कि इसका ‘मुख्य साजिशकर्ता’ अब भी फरार है, हालांकि पुलिस ने उसका पता लगा लिया है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

बोकाखाट स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर 24 जून को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने ग्रेनेड से हमला किया था और इस हमले में शिविर में मौजूद पुलिस के तीन कर्मी घायल हो गए थे।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा, ‘‘बोकाखाट, गुवाहाटी, तेजपुर और लखीमपुर में विस्फोट करने की साजिश थी। पुलिस ने उन सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जो इन विस्फोटों को अंजाम देने वाले थे।’’

उन्होंने बताया कि विस्फोटों के लिए इस्तेमाल किए गए तीन ग्रेनेड और एक पिस्तौल को आरोपियों के घरों से बरामद कर लिया गया है।

शर्मा ने कहा कि इस साजिश और हमले में आतंकवादियों का नहीं बल्कि ‘आपराधिक मानसिकता वाले’ लोगों का हाथ है। उन्होंने कहा, ‘‘इन लोगों को हमले के लिए किसने उकसाया था यह जानने के लिए जांच जारी है। वे इस समय विरोधाभासी बयान दे रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग स्पष्ट रूप से किसी उग्रवादी संगठन के सदस्य नहीं हैं, हालांकि उनमें से एक उल्फा के साथ था लेकिन वह लंबे समय तक जेल में रहा था।

गृह विभाग भी संभाल रहे शर्मा ने कहा, ‘‘ये आपराधिक मानसिकता वाले लोग हैं, एक को मवेशी चोरी से संबंधित मामले में जेल भेजा जा चुका है, दूसरे को मादक पदार्थ के मामले में जेल हुई थी। अभियान जारी है और एक व्यक्ति, जो इसमें मुख्य था उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। वह असम में नहीं है, लेकिन हम उसके ठिकाने के बारे में जानते हैं।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या इस तरह के विस्फोट से अफस्पा को वापस लाया जा सकता है, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अफस्पा छिटपुट घटनाओं से संबंधित नहीं है। इसका इस्तेमाल लंबे समय तक चले उग्रवाद के मामले में किया जाता है। यह हमारे राज्य से बाहर भी है और हम इसे वापस लाने के लिए कुछ नहीं करेंगे।’’

सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (अफस्पा) वर्तमान में तीन जिलों तिनसुकिया, चराईदेव और शिवसागर में लागू है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles