27.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

शेयर बाजार में तेजी से चार दिन में निवेशकों की संपत्ति 12.26 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

Newsशेयर बाजार में तेजी से चार दिन में निवेशकों की संपत्ति 12.26 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 12.26 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। पश्चिम एशिया में तनाव कम होने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच शेयर बाजार में तेजी बनी रही।

शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 303.03 अंक चढ़कर 84,000 के स्तर को फिर से हासिल कर 84,058.90 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 333.48 अंक उछलकर 84,089.35 पर पहुंच गया था।

पिछले चार दिन में सेंसेक्स 2,162.11 अंक चढ़ा है। इसके साथ बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण चार कारोबारी सत्रों में 12,26,717.72 करोड़ रुपये बढ़कर 4,60,09,217.58 करोड़ रुपये (5.38 लाख करोड़ डॉलर) हो गया।

शुक्रवार को बीएसई पर 2,251 शेयरों में तेजी, जबकि 1,760 में गिरावट आई और 154 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

भाषा अनुराग रमण

रमण

See also  Anandamayi Bajaj - 5th Generation of Shri Jamnalal Bajaj, Becomes The First Woman Leader To Join Bajaj Group

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles