28.7 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

आईटी इंजीनियर युवती से दोस्ती कर यौन उत्पीड़न करने व 64 लाख रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार

Newsआईटी इंजीनियर युवती से दोस्ती कर यौन उत्पीड़न करने व 64 लाख रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार

नोएडा(उप्र), 27 जून (भाषा) नोएडा के सेक्टर 58 थानाक्षेत्र की पुलिस ने वैवाहिक साइट पर दोस्ती कर एक आईटी इंजीनियर से कथित रूप से 64 लाख रुपए की ठगी करने को लेकर आज एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) यमुना प्रसाद का कहना है कि वैवाहिक साइट के जरिए एक युवती से दोस्ती कर उससे 64 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है तथा पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने धोखे से उसके साथ यौन संबंध भी बनाया।

प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर उक्त घटना को अंजाम देने वाले मेहुल सुराना को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि बीबीए तक की पढ़ाई कर चुके आरोपी ने नौकरी करने की बजाए भोली-भाली युवतियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी करनी शुरू कर दी। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह विभिन्न वैवाहिक साइट एवं सोशल मीडिया मंचों पर प्रोफाइल बनाकर स्वयं को अविवाहित या तलाकशुदा बताता था तथा लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर अपनी तथा अपने परिवार की कथित आर्थिक समस्याओं को हवाला देते हुए पीड़िताओं के बैंक की जमा धनराशि को अपने खाते में ले लेता था और इस पैसे से मौज करता था।

प्रसाद का कहना है कि पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपी ने कई युवतियों के साथ इस तरह की वारदात की है। पुलिस इस तरह की घटना की शिकार युवतियों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

See also  Tribal Festival 2025 in Lahaul & Spiti to Become Himachal Pradesh’s First Eco-Friendly Celebration

प्रसाद के अनुसार आरोपी युवतियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे शारीरिक संबंध भी बनाता था। ठगी की रकम से वह बड़े-बड़े होटलों में ठहरता था तथा विभिन्न पर्यटन स्थलों पर जाकर मौज मस्ती करता था।

पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड , एटीएम कार्ड ,आधार कार्ड ,पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, तीन गेम कार्ड आदि बरामद किया है । वह मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं

राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles