25.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

मप्र: नरसिंहपुर जिला अस्पताल में दिनदहाड़े प्रशिक्षु नर्स की गला रेत कर हत्या

Newsमप्र: नरसिंहपुर जिला अस्पताल में दिनदहाड़े प्रशिक्षु नर्स की गला रेत कर हत्या

नरसिंहपुर (मप्र), 27 जून (भाषा) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर स्थित जिला अस्पताल में शुक्रवार को दिनदहाड़े 23 वर्षीय प्रशिक्षु नर्स की कथित तौर पर गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी हत्याकांड को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी कौन है और किस वजह से उसने हत्याकांड को अंजाम दिया है अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

नरसिंहपुर कोतवाली प्रभारी गौरव चाटे ने संवाददाताओं को बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में एक व्यक्ति ने एक प्रशिक्षु नर्स की चाकू से हत्या कर दी है और मौके से फरार हो गया है।

उन्होंने कहा कि शव का पंचनामा किया जा रहा है और आरोपी की तलाश में शहर की घेराबंदी की गई है।

उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है और किस वजह से उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है, यह जांच का विषय है।

नरसिंहपुर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन जी सी चौरसिया ने कहा कि मृतक का नाम संध्या ठाकुर है और वह जिला अस्पताल में प्रशिक्षण ले रही थी।

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने ऑफिस में था तभी अचानक चीख पुकार मचने लगी और लोगों को यहां-वहां भागते देखा। हमारी ही अस्पताल की ट्रेनी नर्स संध्या खून से लथपथ फर्श पर पड़ी हुई थी। आरोपी ने गला रेतकर हत्या की और भाग गया।’

उन्होंने बताया कि पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी गई।

भाषा सं ब्रजेन्द्र शोभना

शोभना

See also  ईरान के विदेश मंत्री शीर्ष यूरोपीय राजनयिकों के साथ वार्ता के लिए जिनेवा पहुंचे

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles