31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

पंजाब पुलिस ने आईएसआई समर्थित बीकेआई आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, तीन पकड़े

Newsपंजाब पुलिस ने आईएसआई समर्थित बीकेआई आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, तीन पकड़े

चंडीगढ़, 27 जून (भाषा) पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अमृतसर के रामदास निवासी सहजपाल सिंह और विक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक 17 वर्षीय लड़के को भी पकड़ा गया है।यह कार्रवाई मोहाली स्थित स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) द्वारा खुफिया सूचनाओं के आधार पर चलाए गए अभियान के तहत की गई।

राज्य पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने दावा किया कि यह समूह अमृतसर क्षेत्र में पुलिस प्रतिष्ठानों पर हमले और लक्षित हत्याएं करने की साजिश रच रहा था।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने कहा, ‘एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है, जिससे अनगिनत निर्दोष लोगों की जान बच गई है।’

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘एक खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान में राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ, मोहाली ने पाकिस्तानी आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिसे ब्रिटेन स्थित निशान सिंह और पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा द्वारा संचालित किया जा रहा था। एक किशोर को पकड़ा गया है और दो को गिरफ्तार किया गया है।’

उन्होंने बताया, ‘अभियान के दौरान दो हथगोले, एक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमृतसर ग्रामीण के रामदास निवासी सहजपाल सिंह और विक्रमजीत सिंह तथा एक किशोर के रूप में हुई है।’

एसएसओसी, मोहाली पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता और विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

See also  Herbalife's Aloin Identification Method for Aloe Vera Officially Recognized by AOAC INTERNATIONAL

डीजीपी ने कहा कि जांच जारी है तथा और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।

इस बीच एसएसओसी-मोहाली के एआईजी रवजोत ग्रेवाल ने कहा कि पूछताछ के दौरान सहजपाल सिंह ने खुलासा किया कि वह अमृतसर के पैरेवाल गांव के लवप्रीत सिंह के लिए काम कर रहा था। लवप्रीत फिरोजपुर जेल में बंद है।

उन्होंने बताया कि खुलासे के बाद पुलिस टीमें लवप्रीत को प्रोडक्शन वारंट पर एसएसओसी, मोहाली ले आई हैं।

ग्रेवाल ने यह भी कहा कि पूछताछ से पता चला है कि लवप्रीत ने सहजपाल को निर्देश दिया था, जिसने विक्रमजीत को बरामद हथियारों और विस्फोटकों को वापस लाने और ले जाने के लिए राजी किया था।

पंजाब पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि लवप्रीत एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और हत्या के प्रयास के तहत कई मामले दर्ज हैं।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles