24.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

बिहार के नालंदा में ‘अवैध’ बंदूक फैक्टरी का भंडाफोड़

Newsबिहार के नालंदा में 'अवैध' बंदूक फैक्टरी का भंडाफोड़

बिहार शरीफ, 27 जून (भाषा) बिहार के नालंदा जिले में शुक्रवार को एक अवैध ‘‘मिनी गन फैक्टरी’’ का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कारखाना परिसर से एक युवा जोड़े को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया, जिसमें एक ‘मेड इन यूएसए’ पिस्तौल भी शामिल है।

जिला पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, एक खुफिया जानकारी मिलने पर बिहारशरीफ शहर के सोहसराय इलाके में एक घर पर छापे मारे गए।

बयान में कहा गया है कि अभिषेक कुमार और उसकी पत्नी साक्षी (दोनों की उम्र 30 वर्ष के आसपास है) को उनके किराए के फ्लैट से गिरफ्तार किया गया, जहां उन्होंने पिस्तौल के अलावा अवैध हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले कई अन्य उपकरण छिपाकर रखे थे।

बयान में कहा गया है कि परिसर से दो मैगजीन, करीब एक दर्जन कारतूस, तीन मोबाइल फोन, डेबिट और क्रेडिट कार्ड तथा आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

भाषा शोभना दिलीप

दिलीप

See also  Herbalife's Aloin Identification Method for Aloe Vera Officially Recognized by AOAC INTERNATIONAL

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles