26 C
Los Angeles
Thursday, September 4, 2025

मिजोरम में 50 प्रतिशत से अधिक आपराधिक मामले शरणार्थियों से जुड़े: राज्य के गृहमंत्री

Newsमिजोरम में 50 प्रतिशत से अधिक आपराधिक मामले शरणार्थियों से जुड़े: राज्य के गृहमंत्री

आइजोल, 27 जून (भाषा) मिजोरम के गृहमंत्री के. सपदांगा ने शुक्रवार को कहा कि हाल के दिनों में राज्य में 50 प्रतिशत से अधिक आपराधिक मामले उन लोगों से जुड़े हैं, जिन्होंने बाहर से आकर राज्य में शरण लिया है।

अधिकारियों के अनुसार, म्यांमा और बांग्लादेश से 30,000 से अधिक शरणार्थी और मणिपुर से आंतरिक रूप से विस्थापित (आईडीपी) लोग वर्तमान में राज्य में रह रहे हैं।

यहां समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि राज्य में अपराध दर बढ़ रही है।

गृहमंत्री ने कहा, ‘‘आधे से अधिक आपराधिक मामले अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से विस्थापित होकर आए लोगों से जुड़े हैं।’’

भाषा

शुभम धीरज

धीरज

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles