23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ कराया धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में मामला दर्ज

Newsमहिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ कराया धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में मामला दर्ज

भदोही (उप्र), 27 जून (भाषा) भदोही में एक महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन कराने और यौन शोषण करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि 35 वर्षीय मुस्लिम महिला ने जिले के औराई थाने के जयरामपुर निवासी नितीश चौबे नाम के व्यक्ति के खिलाफ बृहस्पतिवार को बीएनएस की सुसंगत धाराओं में यह प्राथमिकी दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि मुंबई की सबा रशीद सिद्दीकी की शादी यहां माधोसिंह निवासी गौस अली से हुई थी और उसका पति से विवाद है जिसके मुकदमे के सिलसिले में वह मुंबई से यहां आई थी और यहां उसकी मुलाकात सीयूर गांव के नितीश चौबे से हुई।

महिला का आरोप है कि उसकी मदद के बहाने नितीश चौबे ने उसका नकाब ज़बरदस्ती उतरवाया, कई धार्मिक स्थलों पर ले गया और उसका धर्म परिवर्तन कराया।

महिला ने यह आरोप भी लगाया है कि 26 अगस्त, 2024 से 27 अप्रैल 2025 के बीच नितीश चौबे ने उसका यौन शोषण किया और 15 लाख रुपये की जबरन वसूली करने सहित उसके मुकदमे के विपक्षी से मिलकर आपराधिक षड़यंत्र किया।

अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इस मामले में हर बिंदुओं पर गहराई से विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा सं राजेंद्र शोभना

शोभना

See also  वित्त मंत्री सीतारमण ने ‘गिफ्ट आईएफएससी’ की प्रगति की समीक्षा की

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles