26.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

हेजलवुड की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 159 रन से हराया, पहला टेस्ट तीन दिन में खत्म

Fast Newsहेजलवुड की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 159 रन से हराया, पहला टेस्ट तीन दिन में खत्म

ब्रिजटाउन, 28 जून (एपी) आस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड के पांच विकेट की मदद से वेस्टइंडीज को 141 रन पर आउट करके पहला टेस्ट तीसरे दिन के भीतर ही 159 रन से जीत लिया ।

वेस्टइंडीज को कठिन पिच पर जीत के लिये 301 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम 33.4 ओवर में आउट हो गई ।

हेजलवुड ने 12 ओवर में 43 रन देकर पांच विकेट लिये ।

वेस्टइंडीज ने आठ विकेट 86 रन पर ही गंवा दिये थे लेकिन हरफनमौला जस्टिन ग्रीवेस और दसवें नंबर के बल्लेबाज शामार जोसेफ ने नौवे विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी की । ग्रीव्स 38 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि जोसेफ ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 44 रन की पारी खेली जिसमें चार छक्के शामिल थे ।

आस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 92 रन से आगे खेलना शुरू किया था । ट्रेविस हेड (61), ब्यू वेबस्टर (63)और एलेक्स कैरी (65) ने अर्धशतक लगाकर टीम को 310 रन तक पहुंचाया और उसे 300 रन की बढत मिली ।

इससे पहले आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 180 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने 190 रन बनाये थे ।

तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट अगले बृहस्पतिवार से सेंट जॉर्ज, ग्रेनाडा में खेला जायेगा ।

एपी मोना

मोना

See also  Industrial & warehousing demand at all-time high; Delhi-NCR, Chennai, Mumbai & Bengaluru saw at least 2 mn sq ft of space uptake in H1 2025: Colliers

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles