23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

हिमंत विश्व शर्मा ने कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन पूजन किया

Newsहिमंत विश्व शर्मा ने कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन पूजन किया

गुवाहाटी, 28 जून (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को गुवाहाटी में नीलाचल पर्वत स्थित शक्तिपीठ कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन पूजन किया।

मुख्यमंत्री शर्मा वार्षिक अंबुबाची मेले के समापन के बाद अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मंदिर पहुंचे और सभी के सुख-शांति की कामना की।

उन्होंने मंदिर में दर्शन करने के बाद ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “जय माँ कामाख्या। माँ का आशीर्वाद सभी परिवारों पर सदा बना रहे।”

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “अंबुबाची निवृत्ति के बाद मां कामाख्या के दर्शन करके हमने स्वयं को धन्य महसूस किया। पत्नी, पुत्र और पुत्री के साथ मिलकर माँ से सभी पर कृपा बनाये रखने की प्रार्थना की।”

इस दौरान मुख्यमंत्री और उनके परिवार ने सौभाग्य कुंड में जल अर्पण किया और मंदिर की परिक्रमा पूरी की।

चार दिवसीय अंबुबाची मेला बृहस्पतिवार को मंदिर के कपाट खुलने के साथ समाप्त हुआ।

चार दिवसीय अंबुबाची मेला हर साल जून में आयोजित किया जाता है। मान्यता है कि इस अवधि में देवी कामाख्या रजस्वला होती हैं, इसलिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं।

यह मेला राज्य का एक प्रमुख धार्मिक और पर्यटन आयोजन है, जिसमें इस वर्ष अनुमानित रूप से 10 लाख से अधिक श्रद्धालु और पर्यटक शामिल हुए।

भाषा राखी अमित

अमित

अमित

See also  PPS Motors - Mahindra's Largest Dealer in India - Expands its Operations in Maharashtra; Inaugurates 2 New Dealerships at Katraj, Pune and Saswad

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles