27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

पंजाब: गैंगस्टर की मां एवं अन्य की हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित

Newsपंजाब: गैंगस्टर की मां एवं अन्य की हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित

चंडीगढ़, 28 जून (भाषा) जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति की बटाला में हत्या करने वाले हमलावरों की पहचान किए जाने के मकसद से पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पंजाब के बटाला में कादियां रोड पर बृहस्पतिवार रात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों द्वारा भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर (52) एवं अन्य व्यक्ति करणवीर सिंह पर गोलियां चला दी थी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह हमला उस समय किया गया जब हरजीत कौर और करणवीर सिंह दोनों कार में सवार थे।

बटाला सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने करणवीर को मृत घोषित कर दिया, जबकि हरजीत को अमृतसर के एक अस्पताल में भेज दिया गया, लेकिन उनकी भी मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया था कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम प्रयास कर रही हैं और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

भगवानपुर की रहने वाली हरजीत कौर पिछले दो-तीन साल से बटाला में किराए के मकान में रह रही थी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट में भगवानपुरिया के प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने हमले की जिम्मेदारी ली, जिसमें संकेत दिया गया है कि करणवीर ही निशाना था।

हालांकि, इन पोस्टों की पुष्टि नहीं हो पाई है।

इस दावे के बारे में पूछे जाने पर पुलिस ने यह कहकर सवाल टाल दिया कि जांच की जा रही है।

मार्च में जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थों की तस्करी और मन:प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम (पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट) के तहत हिरासत में लिया गया था। उसे बठिंडा की सेंट्रल जेल से असम की सिलचर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था।

See also  SatSure Joins Pixxel, PierSight, and Dhruva Space as the Winning Consortium for IN-SPACe led Public-Private Partnership for Building India's National Earth Observation Constellation

भगवानपुरिया 2022 में हुए सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के सिलसिले में पंजाब पुलिस की हिरासत में था। इसके अलावा, वह कई अन्य मामलों में भी शामिल रहा है।

भाषा यासिर रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles