25.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

तटरक्षक ने तीन श्रीलंकाई नागरिकों को अवैध प्रवेश के आरोप में पकड़ा

Newsतटरक्षक ने तीन श्रीलंकाई नागरिकों को अवैध प्रवेश के आरोप में पकड़ा

चेन्नई, 28 जून (भाषा) भारतीय तटरक्षक ने तीन श्रीलंकाई नागरिकों को शनिवार को देश में अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास करते हुए पकड़ लिया। यह जानकारी पीआईबी (रक्षा) की ओर से यहां जारी एक विज्ञप्ति में दी गई।

तटरक्षक होवरक्राफ्ट एसीवी एच197 ने आज नियमित निगरानी के दौरान लगभग आठ बजे सुबह ‘फोर्थ आइलैंड’ पर तीन व्यक्तियों के एक समूह को देखा।

बयान में कहा गया, ‘एसीवी ने तेजी से कार्रवाई की और उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ से पता चला कि तीनों श्रीलंकाई नागरिक हैं, जो मन्नार से अवैध प्रवास का प्रयास कर रहे थे।’

इसमें कहा गया कि तीनों व्यक्तियों को मंडपम लाया गया और आगे की जांच के लिए तमिलनाडु मरीन पुलिस को सौंप दिया गया।

भाषा शुभम अमित

अमित

See also  पच्चीस जून : देश में आपातकाल की घोषणा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles