22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

राही, मेहुली और नीरज राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल में शीर्ष पर

Newsराही, मेहुली और नीरज राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल में शीर्ष पर

देहरादून, 28 जून (भाषा) ओलंपियन राही सरनोबत, मिश्रित टीम राइफल एशियाई चैंपियन मेहुली घोष और नौसेना के नीरज कुमार शनिवार को यहां राष्ट्रीय चयन निशानेबाजी ट्रायल तीन और चार के अपने फाइनल में शीर्ष पर रहे।

महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टी4 फाइनल में 2018 एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता राही सरनोबत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया।

उन्होंने फाइनल में 40 हिट लगाए और महाराष्ट्र की अभिदन्या अशोक पाटिल से छह अंक आगे रहीं जिन्होंने 34 अंक बनाए। हरियाणा की विभूति भाटिया ने 27 अंक बनाकर पोडियम पर तीसरा स्थान हासिल किया।

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में मेहुली ने 253.6 अंक बनाकर टी4 फाइनल जीता। रेलवे की मेघना एम सज्जनार 253.1 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं जबकि सोनम उत्तम मास्कर 231.4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

नौसेना के निशानेबाज नीरज ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (3पी) टी3 फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 463.9 अंक हासिल किए और स्टार खिलाड़ियों से सजे लाइन अप में शीर्ष स्थान हासिल किया।

उन्होंने 45 शॉट के फाइनल में सेना के बाबू सिंह पंवार को पछाड़ते हुए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। पंवार फाइनल में 457.3 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। दो बार के ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 447.0 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

See also  मुल्डर ने 400 रन बनाने का मौका गंवा दिया, दबाव में घबरा गए: गेल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles