22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

मणिपुर में 11 पुलिस अधिकारियों का तबादला

Newsमणिपुर में 11 पुलिस अधिकारियों का तबादला

इंफाल, 28 जून (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने शनिवार को पुलिस के 11 वरिष्ठ अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला करने का आदेश दिया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक, जिनका तबादला किया गया, उनमें भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच अधिकारी और मणिपुर पुलिस सेवा (एमपीएस) के छह अधिकारी शामिल हैं।

इसमें कहा गया कि पुलिस अधीक्षक (एसपी), सीआईडी ​​(सुरक्षा) विक्टोरिया येंगखोम को स्थानांतरित कर मणिपुर पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज (एमपीटीसी) के अतिरिक्त निदेशक (एडी) के रूप में तैनात किया गया है, जबकि चंदेल की पुलिस अधीक्षक बबीता रानी स्वैन को विशेष एआईजी (अतिरिक्त महानिरीक्षक), विधि के पद पर तैनात किया गया है।

बयान के मुताबिक, अबतक विशेष एआईजी विधि का कार्यभार संभाल रहे नेपराम नेत्रजीत सिंह एसपी (केंद्रीय पुलिस नियंत्रण कक्ष) का प्रभार भी संभाल रहे थे, अब वह इस पद पर बने रहेंगे।

जिरीबाम के एसपी शेख मोहम्मद ज़ैब जाकिर का इसी पद पर सेनापति जिले में तबादला किया गया है। सेनापति के एसपी पद पर कार्यरत धर्मेंद्र कुमार अब चंदेल जिले के एसपी होंगे।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

See also  ‘हाउसफुल-2’ की अभिनेत्री शाजान पद्मसी ने व्यवसायी आशीष कनकिया से शादी की

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles