25.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

डीएनए मिलान से अहमदाबाद विमान दुर्घटना के अंतिम पीड़ित की पहचान हुई

Newsडीएनए मिलान से अहमदाबाद विमान दुर्घटना के अंतिम पीड़ित की पहचान हुई

अहमदाबाद, 28 जून (भाषा) अहमदाबाद विमान दुर्घटना के दो सप्ताह से अधिक समय बाद डीएनए मिलान से अंतिम पीड़ित की पहचान कर ली गयी है तथा इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या अब 260 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अंतिम पीड़ित का पार्थिव शरीर उसके परिवार को सौंप दिया गया है।

चिकित्सा अधिकारियों ने पहले मृतकों की संख्या 270 बताई थी।

अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 12 जून को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद लंदन जाने वाला एअर इंडिया विमान अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में एक छात्रावास परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोगों और जमीन पर मौजूद कई अन्य लोगों की मौत हो गई। एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया।

अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने कहा, ‘एअर इंडिया विमान दुर्घटना के अंतिम मृत व्यक्ति के शव का डीएनए मिलान कर लिया गया है। मृतक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।’

उन्होंने कहा, ‘इसके साथ ही विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 260 हो गई है।’ उन्होंने कहा कि विमान दुर्घटना में घायल हुए तीन लोगों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अब तक सभी 260 मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले 241 लोगों (जिनमें यात्री और चालक दल के सदस्यों शामिल हैं) में से 240 के शवों की पहचान पहले ही हो चुकी थी, जबकि एक शव का डीएनए मिलान होना बाकी था। शुक्रवार को डीएनए नमूनों के मिलान से पीड़ित की पहचान की पुष्टि हुई।

See also  Cricstudio backed by Innovations Venture Studio Launches 15th Global Store in Hyderabad — Led by Professional Cricketers

उन्होंने बताया कि 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के अलावा जमीन पर मौजूद 19 लोगों की मौत हो गई।

ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार रमेश (40) इस विमान दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति हैं।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles