26.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

कोलकाता टाइगर्स महिला बंगाल प्रो टी20 लीग में दूसरी बार चैंपियन बनीं

Newsकोलकाता टाइगर्स महिला बंगाल प्रो टी20 लीग में दूसरी बार चैंपियन बनीं

कोलकाता, 28 जून (भाषा) कप्तान मीता पॉल के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से ‘लक्स श्याम कोलकाता टाइगर्स’ ने शनिवार को यहां बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुइस पद्धति के आधार पर ‘सोबिस्को स्मैशर्स मालदा’ को 16 रन से हराकर  महिला बंगाल प्रो टी20 लीग का अपना दूसरा खिताब जीता।

 प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाली मीतर ने बल्ले से 51 रन का योगदान देने के बाद गेंदबाजी में कमाल करते हुए 12 रन देकर दो विकेट चटकाये।

गत चैंपियन कोलकाता टाइगर्स की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मीता की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 19.5 ओवर में 104 रन पर आउट हो गयी।

मालदा के लिए जेनी प्रवीण ने सात रन देकर तीन विकेट चटकाये। अरुण बर्मन को दो जबकि रिया महतो और झुमिया खातुन को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ‘सोबिस्को स्मैशर्स मालदा’ की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 5.2 ओवर में 22 रन पर चार विकेट गंवा दिया था। बारिश के कारण इसके आगे का खेल संभव नहीं हुआ।

डकवर्थ लुइस पद्धति से टीम इस समय कोलकाता टाइगर्स से 16 रन पीछे थी।

कोलकाता की टीम के लिए मीता के अलावा प्रतिवा मांडी ने 10 रन देकर दो विकेट लिये।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

See also  एनडीएमसी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लुटियंस दिल्ली में आठ स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles