29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

ट्रांसजेंडर पर कर्नाटक राज्य नीति को लागू करने में मदद के लिए सर्वेक्षण : अधिकारी

Newsट्रांसजेंडर पर कर्नाटक राज्य नीति को लागू करने में मदद के लिए सर्वेक्षण : अधिकारी

बेंगलुरु, 28 जून (भाषा) वर्ष 2017 में तैयार की गई कर्नाटक राज्य ट्रांसजेंडर नीति को लागू करने में सरकार की मदद के लिए पूरे कर्नाटक में ट्रांसजेंडर का सर्वेक्षण किया जा रहा है। कर्नाटक राज्य महिला विकास निगम (केएसडब्ल्यूडीसी) के प्रबंध निदेशक महेश बाबू ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बाबू के अनुसार, सर्वेक्षण का उद्देश्य समुदाय की जनसांख्यिकी, सामाजिक-आर्थिक स्थितियों और जरूरतों के बारे में जानकारी एकत्र करना है, ताकि सरकार को उनके कल्याण के लिए संसाधन आवंटित करने में मदद मिल सके।

बाबू ने कहा, ‘जब हमें पूरे कर्नाटक से ट्रांसजेंडर समुदाय के आंकड़े मिल जाएंगे, तो हम इस समुदाय के सामने आने वाले बड़े मुद्दों से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे, ताकि विकास टुकड़ों में न हो।’

उन्होंने बताया कि यह सर्वेक्षण 10 मार्च से 24 अप्रैल के बीच विजयपुरा और मैसूरु जिलों में किया गया था।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन

See also  क्लब वर्ल्ड कप: पीएसजी की दमदार जीत, सिएटल साउंडर्स को 2-0 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles