28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

वैष्णव ने बंगाल में मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

Newsवैष्णव ने बंगाल में मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

कोलकाता, 28 जून (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को मासाग्राम के रास्ते पुरुलिया-बांकुरा-हावड़ा मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के आधुनिकीकरण के अलावा केंद्र का ध्यान रेलवे नेटवर्क के विस्तार करने पर भी है।

मंत्री ने बताया कि पश्चिम बंगाल में रेलवे क्षेत्र में निवेश 2009 से 2014 के बीच जहां लगभग 4,380 करोड़ रुपये था, वह अब बढ़कर लगभग 14,000 करोड़ रुपये हो गया है।

उन्होंने ‘वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग’ के जरिए पश्चिम बंगाल के संतरागाछी रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ध्यान रेलवे नेटवर्क का विस्तार करना, प्रौद्योगिकी, बुनियादी अवसंरचना और सुविधाओं के साथ रेलवे का आधुनिकीकरण करना तथा यात्री अनुभव में सुधार करना है।

उन्होंने कहा कि इस सपने को साकार करने के लिए करीब 12 लाख रेलवे कर्मचारी अथक प्रयास कर रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि मासाग्राम के रास्ते पुरुलिया-बांकुरा-हावड़ा मेमू ट्रेन का परिचालन होने से ग्रामीण, स्थानीय और क्षेत्रीय रेल संपर्क समेत यात्री सुविधा को बढ़ावा मिलेगा।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश

See also  ओयो की मूल कंपनी का नाम बदलने की योजना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles