26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

वर्ष 2047 तक भारत को हर क्षेत्र में विश्व गुरु बनाने का संकल्प लें युवा:अमित शाह

Newsवर्ष 2047 तक भारत को हर क्षेत्र में विश्व गुरु बनाने का संकल्प लें युवा:अमित शाह

(फोटो के साथ)

गोधरा, 28 जून (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को युवाओं से 2047 तक भारत को हर क्षेत्र में विश्व गुरु बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

वर्ष 2047 में भारत की स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होंगे।

शाह ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी नेता गोविंद गुरु के योगदान को भी याद किया और कहा कि उन्होंने ब्रिटिश शासन के दौरान क्षेत्र के लोगों की अंतरात्मा को जगाया।

शाह, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

इस कार्यक्रम में गुजरात के पंचमहल जिले में गोधरा के पास विंजोल में श्री गोविंद गुरु विश्वविद्यालय के लिए 125 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया।

शाह ने गोविंद गुरु को भारत के स्वतंत्रता संग्राम का नायक बताते हुए कहा, “अंग्रेजों के खिलाफ उस संघर्ष में करीब 1,512 आदिवासी भाई-बहन शहीद हुए और गुजरात में मानगढ़ भारत की आजादी की लड़ाई के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान बन गया।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोविंद गुरु की वीरता से प्रेरणा लेते हुए 2047 तक भारत को एक महान राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है।

शाह ने कहा, “यह हम सभी के लिए महत्वपूर्ण बात है। हमारे युवाओं और बच्चों को एक ऐसा भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिए, जहां देश अपनी आजादी की शताब्दी मनाए जाने पर दुनिया के हर क्षेत्र में प्रथम स्थान पर हो।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान गोविंद गुरु विश्वविद्यालय की स्थापना की कल्पना की थी।

See also  Merck Foundation Provides Training for Journalists from 35 Countries During the 7th Edition of Merck Foundation First Ladies Initiative - MFFLI Summit

शाह ने अपने संबोधन में कहा, “आज पंचमहल (जिले) के इतिहास में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई ने गोविंद गुरु को समर्पित एक विश्वविद्यालय और स्मारक की कल्पना की थी, जो देश भर के आदिवासियों के लिए प्रेरणा का स्थान बन सके।”

शाह, खराब मौसम की वजह से इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना 2015 में हुई थी और आज 125 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जा रहा है।

दिन में बाद में, शाह ने अहमदाबाद जिले के साणंद और बावला तालुका में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

उन्होंने बावला तालुका के अडारोदा में नवनिर्मित सहकारी परिसर का उद्घाटन किया, जिससे यह गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र का पहला आदर्श सहकारी गांव बन गया।

सहकारी समिति, सहकारी बैंक, सामुदायिक भवन और स्वास्थ्य केंद्र वाले इस परिसर में ग्रामीणों को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

उन्होंने साणंद तालुका के जुवाल गांव में नवनिर्मित प्राथमिक विद्यालय भवन तथा फंगडी में पंचायत भवन का भी उद्घाटन किया।

भाषा

सुभाष संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles