26.6 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

विधि छात्रा सामूहिक बलात्कार प्रकरण : तृणमूल नेताओं का विवादित बयान, पार्टी ने किया किनारा

Newsविधि छात्रा सामूहिक बलात्कार प्रकरण : तृणमूल नेताओं का विवादित बयान, पार्टी ने किया किनारा

कोलकाता, 28 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में विधि महाविद्यालय की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी की विवादास्पद टिप्पणी के एक दिन बाद, पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक मदन मित्रा ने शनिवार को कहा कि अगर छात्रा अपने साथ कुछ दोस्तों को ले जाती या वहां जाने से पहले लोगों को सूचित करती तो यह घटना नहीं होती।

मित्रा ने कहा, ‘‘इस घटना से लड़कियों को यह संदेश गया है कि अगर महाविद्यालय बंद होने पर कोई उन्हें बुलाता है तो मत जाइए, इससे कुछ अच्छा नहीं होगा। अगर वह लड़की वहां नहीं गई होती तो यह घटना नहीं होती।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर वह जाने से पहले किसी को बता देती या अपने साथ कुछ दोस्तों को ले जाती तो यह घटना नहीं होती। जिसने यह गंदा काम किया, उसने स्थिति का फायदा उठाया।’’

बनर्जी ने शुक्रवार को कहा था, ‘‘अगर एक दोस्त अपने दोस्त के साथ बलात्कार करता है, तो आप सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं? क्या विद्यालयों में पुलिस होगी? यह छात्रों द्वारा एक अन्य छात्रा के साथ किया गया था। उसकी (पीड़िता की) सुरक्षा कौन करेगा?’’

तृणमूल ने दोनों नेताओं की टिप्पणियों से किनारा करते हुए कहा कि उनका बयान निजी है।

पार्टी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा ने दक्षिण कलकत्ता विधि महाविद्यालय में हुए जघन्य अपराध के संबंध में टिप्पणियां अपनी व्यक्तिगत हैसियत से की हैं। पार्टी स्पष्ट रूप से उनके बयानों से खुद को अलग करती है और इसकी कड़ी निंदा करती है। ये विचार किसी भी तरह से पार्टी के रुख को नहीं दर्शाते हैं।’’

See also  खबर एम्ब्रेयर भारत तीन

इसके तुरंत बाद श्रीरामपुर से सांसद बनर्जी ने सवाल उठाया कि क्या पार्टी उन नेताओं का ‘‘ परोक्ष रूप से समर्थन’’ कर रही है जो ‘‘अपराधियों का बचाव कर रहे हैं’’। उन्होंने पार्टी के बयान से भी खुद को अलग कर लिया।

बनर्जी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘मैं तृणमूल कांग्रेस द्वारा एक्स पर की गई पोस्ट से पूरी तरह असहमत हूं। क्या वे अप्रत्यक्ष रूप से उन नेताओं का समर्थन कर रहे हैं जो इन अपराधियों को बचा रहे हैं? केवल अकादमिक बयानों से कोई वास्तविक बदलाव नहीं आएगा, जब तक कि सीधे तौर पर जिम्मेदार नेताओं के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं की जाती… मैं उन लोगों से भी खुद को स्पष्ट रूप से दूर रखना चाहता हूं जो इन अपराधियों को प्रोत्साहित या संरक्षित कर रहे हैं।’’

मित्रा ने ‘एक्स’ पर कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए ‘‘एक प्रेरित समूह द्वारा उनके बयान को भ्रामक रूप में पेश किया जा रहा है।’’

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शनिवार को विधि छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह ‘‘क्रूर’’ अपराध पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा की चिंताजनक स्थिति को उजागर करता है और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार की ‘‘पूर्ण विफलता’’ को दर्शाता है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ पश्चिम बंगाल में शर्म भी शर्मिंदा है! कोलकाता में विधि की छात्रा से हुई बर्बर दुष्कर्म की घटना ने देश को झकझोर दिया है। यह केवल एक अपराध नहीं, बल्कि राज्य में महिलाओं की असुरक्षा की भयावह तस्वीर है। ममता सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।’’

See also  एआई के लिए जल्द नीति लाएगी राजस्थान सरकार

भाषा धीरज संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles