27.9 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

फर्रुखाबाद : जमीनी विवाद में गोलीबारी में किशोर की मौत, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी पकड़े

Newsफर्रुखाबाद : जमीनी विवाद में गोलीबारी में किशोर की मौत, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी पकड़े

फर्रुखाबाद (उप्र), 29 जून (भाषा) फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में एक किशोर की मौत हो गई और उसकी बहन तथा चाचा घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उसने बताया कि शनिवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के राम नगर पुठरी गांव में खेत पर कब्जा करने के विवाद में एक पक्ष द्वारा की गई गोलीबारी में आकाश राजपूत (17) की मौत हो गई जबकि उसकी बहन पलक और चाचा महावीर घायल हो गए जिन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

इस मामले में आकाश राजपूत के पिता उमेश चन्द्र राजपूत ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमे गांव के ही एक परिवार के सतनाम सिंह, सत्यवीर उर्फ शेर सिंह, अनार सिंह, अमर सिंह उर्फ सोनू व ओमकार सिंह को नामजद किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय सिंह ने बताया कि शनिवार रात पुलिस टीम ने नवाबगंज के हददुआ चौराहे के पास मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस कार्रवाई में गोली लगने से सत्यवीर उर्फ शेर सिंह घायल भी हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक बंदूक व एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।

भाषा सं आनन्द अमित खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles