27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

दीक्षा जर्मन मास्टर्स में संयुक्त आठवें पायदान पर

Newsदीक्षा जर्मन मास्टर्स में संयुक्त आठवें पायदान पर

हैम्बर्ग (जर्मनी) 29 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर अमुंडी जर्मन मास्टर्स के तीसरे दौर में एक ओवर 74 का कार्ड खेलने के बावजूद तालिका में संयुक्त रूप से आठवें पायदान पर बनी हुई है।

शुरुआती दो दौर में 69 और 73 का कार्ड खेलने वाली दीक्षा तीसरे दौर में तीन बर्डी के मुकाबले चार बोगी कर बैठी।

कट में प्रवेश पाने वाली अन्य भारतीयों में वाणी कपूर (76) संयुक्त 21वें और अवनि प्रशांत (74) संयुक्त 36वें स्थान पर हैं।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

See also  iiiEM, India's Top Export Import Institute, with 16+ Years of Excellence, Offers Program with Lifetime Free Support

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles