29.9 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

आंध्र प्रदेश में विशाखा एक्सप्रेस में डकैती की कोशिश नाकाम

Newsआंध्र प्रदेश में विशाखा एक्सप्रेस में डकैती की कोशिश नाकाम

पिडुगुराल्ला (आंध्र प्रदेश), 29 जून (भाषा) सिकंदराबाद से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली विशाखा एक्सप्रेस में रविवार तड़के पालनाडु जिले के तुम्माला चेरुवु के पास डकैती की कोशिश नाकाम कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, रविवार को तड़के 3:30 से 3:45 बजे के बीच दो अज्ञात संदिग्धों ने अलार्म चेन खींची। मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार सुरक्षा पुलिस जांच के लिए ट्रेन से उतरी लेकिन तब तक अपराधी खेतों की तरफ भाग गए।

चेतावनी के बावजूद उन्होंने पुलिस पर पत्थर फेंके। उन्हें रोकने के लिए सुरक्षा कर्मियों ने 9 एमएम पिस्तौल से पांच राउंड और .303 राइफल से चार राउंड गोलियां हवा में चलायीं।

गुंटूर रेलवे डीएसपी बी अक्केश्वर राव ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘घटना के दौरान कोई घायल नहीं हुआ और न ही किसी यात्री को कोई नुकसान पहुंचा।’ उन्होंने कहा कि ट्रेन 10 मिनट रुकने के बाद फिर से रवाना हो गई।

संदेह है कि नाडिकुडी के निकट हुई चोरियों की पिछली घटनाओं में भी यही गिरोह शामिल था।

पुलिस को संदेह है कि बिहार-महाराष्ट्र का सात सदस्यीय समूह इस संवेदनशील क्षेत्र में गतिविधियां चलाता है।

राव ने कहा, ‘हम अपराधियों को जल्द ही पकड़ लेंगे।’

घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता 126(2), रेलवे अधिनियम 141 और पुलिस फायरिंग प्रोटोकॉल के तहत मामला दर्ज किया गया।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles