29.2 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

झारखंड के खूंटी में ग्राम प्रधान की हत्या

Newsझारखंड के खूंटी में ग्राम प्रधान की हत्या

खूंटी (झारखंड), 29 जून (भाषा) झारखंड के खूंटी जिले में एक ग्राम प्रधान की गोली मारने के बाद धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब 11 बजे मारंगधा थाना क्षेत्र के कडेतुबिद गांव में हुई।

मृतक की पहचान लांडुप पंचायत के आदिवासी ग्राम प्रधान बलराम मुंडा के रूप में हुई है।

खूंटी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष टोप्पो ने कहा कि हत्या की वारदात को अंजाम देने में कथित तौर पर लगभग 10-12 लोग शामिल थे।

उन्होंने कहा, ‘कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।’

ग्रामीणों के अनुसार, करीब 12 हथियारबंद लोग बलराम के घर में घुस आए और कहासुनी के बाद उस पर गोलियां चला दीं तथा धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।

पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि बलराम न केवल ग्राम प्रधान थे, बल्कि भाजपा कार्यकर्ता और दो बार पंचायत समिति के सदस्य भी रह चुके थे।

मुंडा ने कहा, ‘राज्य की कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। अगर ग्राम प्रधान सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा?’

भाषा योगेश नरेश

नरेश

See also  Icons Light the Path for Indian Youth at Indian Institute of Creative Skills' Media Conclave

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles