26 C
Los Angeles
Thursday, September 4, 2025

संतकबीर नगर में सरयू नदी में डूब कर 12 वर्षीय लड़के की मौत

Newsसंतकबीर नगर में सरयू नदी में डूब कर 12 वर्षीय लड़के की मौत

संत कबीर नगर (उप्र), 29 जून (भाषा) संत कबीर नगर जिले में सरयू नदी में डूबने से रविवार को एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

धनघटा थाने के प्रभारी (एसएचओ) राम कृष्ण मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान शौर्य ओझा (12) के तौर पर हुई है और वह आज अपने दादा नित्यानंद ओझा के साथ सरयू नदी के बिडहर घाट पर नहाने गया था तथा नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और नदी में डूब गया।

एसएचओ ने बताया कि यह देख स्थानीय गोताखोर नदी में कूद पड़े और आधे घंटे की मशक्कत के बाद शौर्य को नदी से बाहर निकालकर उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles