25.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

भारतीय महिला टीम की एफआईएच प्रो लीग में आठवीं हार

Newsभारतीय महिला टीम की एफआईएच प्रो लीग में आठवीं हार

बर्लिन, 29 जून (भाषा) एफआईएच प्रो लीग से पहले ही बाहर हो चुकी भारतीय महिला हॉकी टीम को रविवार को यहां दो बार एक गोल की बढ़त गंवाने के बाद चीन से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम की इस प्रतियोगिता में यह लगातार आठवीं हार है।

भारत इस हार के बाद 16 मैचों में 10 अंकों के साथ नौ टीमों की तालिका में सबसे नीचे रहा। आखिरी स्थान पर रहने के कारण भारतीय महिला टीम शीर्ष स्तर के प्रो लीग से दूसरे स्तर की वैश्विक टूर्नामेंट नेशंस कप में रेलीगेट हो गयी।

सुनेलिता टोप्पो (नौवें मिनट) और रुतुजा पिसल (38वें) ने भारत के लिए गोल किये जबकि  झांग यिंग (19वें, 39वें) ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत की बढ़त को खत्म किया और फिर जू वेन्यू ने 53वें मिनट में गोल कर  चीन की जीत पक्की कर दी।

भाषा आनन्द

आनन्द

See also  AstroSage AI Unlocks New Milestone: 10 Crore Questions Answered by AI Astrologer!

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles