31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

पश्चिम बंगाल में विधि कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के विरोध में रैलियां निकाली गईं

Newsपश्चिम बंगाल में विधि कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के विरोध में रैलियां निकाली गईं

(तस्वीरों के साथ)

कोलकाता, 29 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने शहर के एक सरकारी विधि कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा से कथित सामूहिक बलात्कार के विरोध में रविवार को एक रैली का नेतृत्व किया और पश्चिम बंगाल में हर बेटी की सुरक्षा की मांग की।

कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और नागरिक संस्था के सदस्यों द्वारा भी शहर और इसके बाहरी इलाकों में इसी तरह की रैलियां निकाली गईं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अधिकारी और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने ‘‘हमारी बेटियों’’ की सुरक्षा की मांग करते हुए एक किलोमीटर से कुछ कम दूरी तक पैदल मार्च किया।

उन्होंने कहा, ‘‘जब तक ममता बनर्जी को सत्ता से बाहर नहीं किया जाता, बंगाल में महिलाओं के खिलाफ ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। मुख्यमंत्री ने अतीत में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित महिलाओं के चरित्र पर संदेह जताया था।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने कस्बा पुलिस थाने तक रैली निकालने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम कस्बा पुलिस थाने तक मार्च निकालने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय से अनुमति मांगेंगे।’’

अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि दो जुलाई को कस्बा पुलिस थाने तक रैली निकाली जाएगी जिसमें कार्यस्थलों, शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों और घरों में महिलाओं की सुरक्षा की मांग की जाएगी।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘बड़ी संख्या में लोग पार्क स्ट्रीट-जेएल नेहरू क्रॉसिंग से कस्बा पुलिस थाने की ओर मार्च करेंगे। विधि कॉलेज की छात्रा पर हुए बर्बर अत्याचार के विरोध में इस मार्च का आह्वान किया गया है। लेकिन यह कोई अकेली घटना नहीं है। हम पिछले कुछ वर्षों से महिलाओं के खिलाफ जारी अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।’’

See also  उत्तराखंड: पौड़ी में एक व्यक्ति से मारपीट कर जबरन धार्मिक नारा लगवाने के मामले में मुकदमा दर्ज

उन्होंने कहा, ‘‘हम चुप नहीं बैठेंगे। जब तक ममता बनर्जी सरकार, जो अपराधियों और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को संरक्षण दे रही है, को सत्ता से बाहर नहीं कर दिया जाता, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे।’’

अधिकारी ने कहा कि भाजपा महिलाओं की सुरक्षा की मांग को लेकर नौ अगस्त को ‘नबान्न अभियान’ (राज्य सचिवालय तक मार्च) करेगी।

कांग्रेस ने रविवार को शहर के खिदरपुर इलाके में और भाजपा की युवा शाखा के सदस्यों ने हाटीबागान इलाके में रैली निकाली और बंगाल में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का आरोप लगाया तथा हर महिला की सुरक्षा की मांग की।

माकपा की छात्र एवं युवा शाखा एसएफआई और डीवाईएफआई ने भी इसी मुद्दे पर उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में रैली निकाली।

आरजी कर पीड़िता के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने वाले मंच अभय मंच से जुड़े नागरिक समाज के सदस्यों ने कस्बा पुलिस थाने के समक्ष प्रदर्शन किया।

सामाजिक कार्यकर्ता रिमझिम सिन्हा और लेखिका-कार्यकर्ता शताब्दी दास ने प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व किया।

इस बीच तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि महिलाओं पर इस तरह की बर्बरता करने वालों को नहीं बख्शा जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में पहले ही चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

राज्य मंत्री और तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘भाजपा इस घटना का राजनीतिकरण कर रही है। वे ओडिशा, कई अन्य भाजपा शासित राज्यों और मणिपुर में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं पर चुप क्यों हैं?’’

साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ 25 जून को दो वरिष्ठ छात्रों और एक पूर्व छात्र द्वारा कथित तौर पर बलात्कार किया गया।

See also  सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष प्रभावी ढंग से रखा:ओवैसी

भाषा

देवेंद्र संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles