27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

ट्रक चालकों की हत्या कर लूट करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

Newsट्रक चालकों की हत्या कर लूट करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ, 29 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने राजमार्गों पर ट्रक चालकों की हत्या कर लूट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को रविवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने यह जानकारी दी।

एसटीएफ द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक एसटीएफ की नोएडा इकाई और बागपत पुलिस की टीम और राजमार्गों पर ट्रक चालकों की हत्या करके सामान सहित ट्रक लूटने वाले गैंग के बदमाशों के बीच बागपत के थाना कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ हुई । इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

बयान के अनुसार घायल बदमाश की पहचान हरियाणा के महम रोहतक निवासी संदीप के रूप में हुई है। वह कानपुर के पनकी इलाके में लगभग चार करोड़ की निकिल प्लेट सहित ट्रक लूटने के मामले में वांछित था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

बयान के मुताबिक संदीप के गिरोह द्वारा अब तक चार से अधिक ट्रक चालकों की हत्या करके सामान सहित ट्रक लूटने की बात सामने आई है। उस पर उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में ट्रक चालकों की हत्या करके सामान सहित ट्रक लूटने और डकैती के 16 से अधिक मामले दर्ज हैं।

भाषा सलीम शोभना

शोभना

See also  नौकरी के बदले जमीन घोटाला: लालू निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक के लिए पहुंचे शीर्ष अदालत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles