29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

ठाणे में घर से 6.8 लाख रुपये मूल्य के कीमती सामान, नकदी की चोरी के आरोप में ग्राफिक डिजाइनर गिरफ्तार

Newsठाणे में घर से 6.8 लाख रुपये मूल्य के कीमती सामान, नकदी की चोरी के आरोप में ग्राफिक डिजाइनर गिरफ्तार

ठाणे, 30 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक घर से 6.8 लाख रुपये मूल्य के जेवर और नकदी की चोरी के आरोप में 26 वर्षीय ग्राफिक डिजाइनर को गिरफ्तार किया है। इस बारे में एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

घटना मीरा रोड इलाके में स्थित एक घर में 24 जून और 25 जून की रात को घटी।

मीरा रोड थाने की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मेघना बुरांडे ने बताया कि घर में रहने वाली महिला को बिल्ली के घर में घुसने की आवाज सुनाई दी, जिससे उसकी नींद खुल गई। उसने देखा कि उसके बेडरूम की अलमारी टूटी हुई थी और 77 ग्राम सोने के आभूषण और 9,000 रुपये नकदी से भरा बैग गायब था।

महिला (58) की शिकायत के आधार पर 25 जून को भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 (ए) (घर में चोरी) और 331 (घर में जबरन घुसना) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई। मीरा रोड थाने की एक जांच टीम ने तुरंत जांच शुरू की।

अधिकारी ने कहा, ‘‘खुफिया जानकारी और निरंतर प्रयासों के कारण हमने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।’’

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान एक ग्राफिक डिजाइनर के रूप में हुई है जो मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और उसी इलाके में रहता है।

बुरांडे ने कहा, ‘‘पूछताछ के आधार पर हमने उसके पास से 5.52 लाख रुपये मूल्य के 69 ग्राम चोरी के आभूषण बरामद किए। अब हम चोरी किए गए शेष जेवर और नकदी को बरामद करने में जुटे हैं।’’

See also  राइडर अनुष अग्रवाला का घोड़ा सर कैरामेलो रिटायर हुआ

अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि है क्योंकि मीरा रोड थाने में उसके खिलाफ पहले भी दो प्राथमिकी दर्ज की गई थीं।

भाषा सुरभि वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles