31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

अमेजन भारत में अपने ‘पूर्ति केंद्रों’ को लोगों के लिए खोलेगी

Newsअमेजन भारत में अपने ‘पूर्ति केंद्रों’ को लोगों के लिए खोलेगी

(मौमिता बक्शी चटर्जी)

तोक्यो, 30 जून (भाषा) अमेजन भारत में अपने स्मार्ट गोदाम ‘पूर्ति केंद्र’ के दरवाजे सार्वजनिक पर्यटन के लिए खोल रही है। ऐसे में आम लोग देख पाएंगे कि ऑनलाइन ऑर्डर करने से लेकर उनके घर तक सामान कैसे पहुंचता है।

ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी 2025 की चौथी तिमाही से दिल्ली एनसीआर और बेंगलुरु में अपने पूर्ति केंद्रों (एफसी) की निःशुल्क यात्रा पैकेज की पेशकश करेगा।

करीब 45 से 60 मिनट की इस यात्रा के दौरान, पर्यटक ऑनलाइन ऑर्डर किए गए सामान को उपभोक्ताओं के दरवाजे तक पहुंचने से पहले की गतिविधियों को देख सकते हैं। अमेजन ने सोमवार को भारत में अपने सार्वजनिक यात्रा कार्यक्रम के विस्तार की घोषणा करते हुए यह बात कही।

बयान में कहा गया कि कंपनी इच्छुक आगंतुकों को अमेजन के पूर्ति केंद्रों पर जाने के लिए आमंत्रित करती है, जिससे उन्हें प्रौद्योगिकी की झलक मिलेगी और ग्राहक आपूर्ति के पीछे काम करने वाले लोगों से मिलने का अवसर मिलेगा।

तोक्यो में ‘डिलिवरिंग द फ्यूचर’ कार्यक्रम में अमेजन ने यह घोषणा की, जिसमें कंपनी के नवीनतम नवोन्मेषण और प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित किया जाता है।

ये दौरे दिल्ली एनसीआर और बेंगलुरु एफसी दोनों में सप्ताह में तीन बार चलेंगे, जिसमें प्रति दौरे में 20 प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा।

इन दौरों में रुचि रखने वाले लोग इस साल के अंत में ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे और पर्दे के पीछे के संचालन का अनुभव कर सकेंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के संचालन उपाध्यक्ष अभिनव सिंह ने कहा, ‘‘इन दौरों से आगंतुकों को प्रौद्योगिकी और हमारे ग्राहकों तक हर दिन सामान पहुंचाने के लिए काम कर करने वालों लोगों से मिलने का मौका मिलेगा।’’

See also  LB88Sports.com Announces Official Sponsorship of Vegas Vikings for Max60 Caribbean League Season 2

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles