29.2 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

कॉलेज स्टार ओलिवर टारवेट विम्बलडन के दूसरे दौर में, अगले दौर में अल्काराज से टक्कर संभव

Newsकॉलेज स्टार ओलिवर टारवेट विम्बलडन के दूसरे दौर में, अगले दौर में अल्काराज से टक्कर संभव

लंदन, 30 जून (एपी) ब्रिटेन के 21 वर्ष के क्वालीफायर ओलिवर टारवेट ने विम्बलडन के जरिये ग्रैंडस्लैम पदार्पण में सीधे सेटों में जीत दर्ज की ।

विश्व रैंकिंग में 733वें स्थान पर काबिज टारवेट ने स्विटजरलैंड के लिएंड्रो रीडी को 6 . 4, 6 . 4, 6 . 4 से हराया ।

अब दूसरे दौर में उनका सामना गत चैम्पियन कार्लोस अल्काराज या फेबियो फोगनिनी से हो सकता है ।

कॉलेज में टारवेट को हाल ही में लगातार दूसरे साल वेस्ट कोस्ट कांफरेंस प्लेयर आफ द ईयर चुना गया था ।

एपी मोना आनन्द

आनन्द

See also  Chitkara University Funds 101 Startups, Driving India's Innovation and Entrepreneurship Story

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles