उप्र: 100 किलो से अधिक गांजा जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

0
37

कौशांबी, 30 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पुलिस ने 100 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद कर तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जब्क किये गये मादक पदार्थ की कीमत करीब 50 लाख रुपये है।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंझनपुर थानाक्षेत्र के ग्राम देवखरपुर निवासी आकाश मौर्य के घर से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) निवासी राजेंद्र भोई, अमर ठाकुर व शिवम कश्यप और फतेहपुर निवासी सोनू मौर्य को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि इन लोगों के कब्जे से 100 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक हुंडई वेन्यू कार भी बरामद की गई है।

अधिकारी के मुताबिक, सोनू मौर्य ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह खेप उसने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रहने वाले विनय कुमार प्रजापति, राजेंद्र भोई, अमर ठाकुर और शिवम कश्यप से मंगवायी है।

मौर्य ने पुलिस को बताया कि वे लोग गांजे की तस्करी कर फुटकर में उसकी आपूर्ति करते थे।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके से विनय कुमार प्रजापति, आकाश मौर्य और रविशंकर दिवाकर भागने में सफल रहे तथा इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र

See also  मप्र:गोवा से लौटी 72 वर्षीय महिला समेत दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here