26.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

आय से अधिक संपत्ति मामले में शिअद नेता मजीठिया को हिमाचल ले जाया गया : सूत्र

Newsआय से अधिक संपत्ति मामले में शिअद नेता मजीठिया को हिमाचल ले जाया गया : सूत्र

चंडीगढ़, 30 जून (भाषा) पंजाब सतर्कता ब्यूरो सोमवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को उनके खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में हिमाचल प्रदेश ले गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने 25 जून को मजीठिया को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया था, जिसमें कथित तौर पर 540 करोड़ रुपये के ‘ड्रग मनी’ का शोधन करना भी शामिल था।

शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल मजीठिया के बहनोई हैं।

मजीठिया को कथित तौर पर उनके परिवार से जुड़ी संपत्ति के सत्यापन के लिए हिमाचल प्रदेश के मशोबरा ले जाया गया है।

चुनावी हलफनामे के अनुसार, हालांकि मजीठिया के पास हिमाचल प्रदेश में कोई संपत्ति नहीं है, लेकिन उनकी पत्नी गनीव कौर मजीठिया के पास पहाड़ी राज्य में एक आवासीय संपत्ति है और कौर अकाली विधायक हैं।

गिरफ्तारी के बाद मजीठिया को 26 जून को सात दिन की विजिलेंस रिमांड पर भेज दिया गया। उन्हें दो जुलाई को मोहाली की एक अदालत में पेश किया जाएगा।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप

See also  Establishing Highland for Computing Power, Guizhou's Big Data Industry Seizes the Opportunities from the 'East-Data-West-Computing' Strategy

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles