शिवमोगा (कर्नाटक), 30 जून (भाषा) कर्नाटक के शिवमोगा में 70 वर्षीय एक महिला को उसके पड़ोसी ने उसके घर के सामने कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद होने के बाद कथित तौर पर एक पेड़ से बांध दिया और उसके साथ क्रूरतापूर्वक ‘मारपीट’ की। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना 24 जून की सुबह गौतमपुरा गांव में घटी, लेकिन इसका पता तब चला, जब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, फलस्वरूप व्यापक आक्रोश फैल गया।
बुजुर्ग महिला हुचम्मा ने अपने घर के सामने कूड़ा डालने को लेकर अपनी पड़ोसी प्रेमा को टोका, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई। इस दौरान महिला ने कथित तौर पर प्रेमा के ‘चरित्र’ के बारे में टिप्पणी की।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बात से नाराज प्रेमा ने दो पुरुष रिश्तेदारों की मदद से कथित तौर पर बुजुर्ग महिला को उनके घर से बाहर खींच लिया, उन्हें एक पेड़ से बांध दिया और उनके साथ ‘मारपीट’ की।
पुलिस ने कहा, ‘‘जैसे ही मामला हमारे संज्ञान में आया, अगले ही दिन आनंदपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया। प्रेमा 70 वर्षीय महिला की रिश्तेदार भी है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।’’
भाषा
राजकुमार दिलीप
दिलीप