उप्र में जाली नोटों की आपूर्ति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,15.16 लाख रुपये के जाली नोट बरामद

0
40

मुजफ्फरनगर, 30 जून (भाषा) पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जाली नोटों की आपूर्ति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक वाहन से 15.16 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त किए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार ने बताया कि जिले के फुगाना थाना क्षेत्र में एक अभियान के दौरान 500, 200 और 100 रुपये के जाली नोट बरामद किए गए।

कुमार ने बताया कि तीन आरोपियों गौरव, अभय और अंकित के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘दो आरोपियों गौरव और अभय को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरा फरार है। उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। नकली नोटों को ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।’

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर नकली नोट छापकर उनका इस्तेमाल कर रहे थे। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नकली नोट ले जा रहे वाहन को रोका, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने कहा कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं जफर शोभना

शोभना

See also  भारत माता मुद्दे पर राजभवन को केरल के मुख्यमंत्री का पत्र स्वागत योग्य, लेकिन विलंब हुआ: सतीशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here