24.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

“मणिपुर में घात लगाकर हमला, चार लोगों की मौत; पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन”

News“मणिपुर में घात लगाकर हमला, चार लोगों की मौत; पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन”

इंफाल, एक जुलाई (भाषा) मणिपुर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षा बलों ने एक दिन पहले चुराचांदपुर जिले में चार लोगों की हत्या करने वाले बंदूकधारियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया है।

पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि चार लोगों की हत्या के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा हिंसा को बढ़ने से रोकने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

पुलिस ने कहा, ‘‘घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा अभियान शुरू कर दिया गया है। मामले में आगे की जांच के लिए चुराचांदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’

सोमवार को चुराचांदपुर जिले में बंदूकधारियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में 72 वर्षीय महिला सहित कम से कम चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड कुकी नेशनल लिबरेशन आर्मी (यूकेएनएलए) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

इस हमले में एक अन्य सशस्त्र कुकी संगठन के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गयी है जिसने 2008 में सरकार के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

पुलिस के बयान में कहा गया है, ‘‘किसी भी प्रकार की हिंसा को बढ़ने से रोकने के लिए सुरक्षा उपाय किए गए हैं।’’

यह हमला सोमवार दोपहर करीब दो बजे चुराचांदपुर शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर मोंगजांग गांव के समीप किया गया जब इसमें मारे गए लोग एक कार में यात्रा कर रहे थे।

तीन लोगों की कार के भीतर मौके पर ही मौत हो गयी जबकि इलाके से गुजर रही एक बुजुर्ग महिला को भी गोली लग गयी थी। उसकी चुराचांदपुर जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गयी।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles