24.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

“हीरो मोटर्स का 1,200 करोड़ रुपये का आईपीओ, ऋण चुकाने और विस्तार योजनाओं पर फोकस”

Fast News“हीरो मोटर्स का 1,200 करोड़ रुपये का आईपीओ, ऋण चुकाने और विस्तार योजनाओं पर फोकस”

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) वाहन कलपुर्जा विनिर्माता कंपनी हीरो मोटर्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 1,200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष दस्तावेज दाखिल किए हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष सोमवार को दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ 800 करोड़ रुपये के नए शेयर और 400 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

नए निर्गम से हासिल 285 करोड़ रुपये का उपयोग ऋण के भुगतान के लिए और 237 करोड़ रुपये का उपयोग उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में कंपनी की सुविधा में क्षमता विस्तार के लिए उपकरणों की खरीद के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, एक हिस्से का इस्तेमाल अज्ञात अधिग्रहणों और अन्य रणनीतिक पहलों एवं सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के माध्यम से कार्बन मुक्त विकास को वित्तपोषित करने के लिए किया जाएगा।

हीरो मोटर्स ने अगस्त 2024 में आईपीओ के जरिये 900 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के समक्ष दस्तावेज दाखिल किए थे। हालांकि अक्टूबर में कंपनी ने इसे वापस ले लिया था।

हीरो मोटर्स भारत की अग्रणी मोटर वाहन प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक है। यह अमेरिका, यूरोप, भारत और दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) क्षेत्र में मोटर वाहन मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) को उच्च इंजीनियरिंग वाले ‘पावरट्रेन’ समाधानों के विनिर्माण और आपूर्ति में लगी हुई है।

भाषा निहारिका

निहारिका

See also  हंस खिलौना एक्सिओम-4 मिशन के 'चालक दल' का पांचवां सदस्य

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles