28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

त्रिपुरा के सरकारी विद्यालयों में ई-उपस्थिति करानी होगी दर्ज, शिक्षक लोकेशन भी साझा करेंगे : अधिकारी

Newsत्रिपुरा के सरकारी विद्यालयों में ई-उपस्थिति करानी होगी दर्ज, शिक्षक लोकेशन भी साझा करेंगे : अधिकारी

कैलाशहर (त्रिपुरा), एक जुलाई (भाषा) त्रिपुरा सरकार ने राज्य भर के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से विद्यालय पहुंचने के बाद लोकेशन साझा करने को कहा है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य के 4,912 विद्यालयों में कार्यरत लगभग 25,000 शिक्षकों को जून से ‘लोकेशन’ साझा करने के लिए कहा गया है।

सरकार ने पहले शिक्षकों के लिए ई-उपस्थिति की शुरुआत की थी। अधिकारी ने बताया कि जून से राज्य सरकार ने शिक्षकों से ई-उपस्थिति के साथ-साथ उनकी लोकेशन भी साझा करने को कहा है।

उनाकोटि के जिला शिक्षा अधिकारी प्रशांत किल्लिकदार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “सभी सरकारी स्कूलों में ई-उपस्थिति के साथ लोकेशन साझा करने की सुविधा शुरू की गई है। पहले स्कूलों में सिर्फ ई-उपस्थिति प्रणाली ही लागू थी। लेकिन जून से इसमें एक और विशेषता शामिल की गयी है – शिक्षकों की लोकेशन साझा करना।”

उनके अनुसार, शिक्षक को स्कूल परिसर में प्रवेश करने के बाद ही डिजिटल उपकरण पर “शेयर लोकेशन” विकल्प पर क्लिक करना होगा। अन्यथा, यह काम नहीं करेगा।

विभाग में संयुक्त निदेशक किल्लिकदार ने कहा, “एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, प्रधानाध्यापक या प्रधानाध्यापिका किसी विशेष स्कूल के शिक्षकों की उपस्थिति को स्कूल प्रबंधन प्रणाली, एक डिजिटल मंच पर अपलोड करेंगे। ऐसा करने के बाद पूरे राज्य में शिक्षकों की लोकेशन सहित पूरी ई-उपस्थिति मुख्यमंत्री से लेकर सचिव और निदेशक तक वास्तविक समय आधार पर उपलब्ध हो जाएगी।”

भाषा

प्रशांत मनीषा

मनीषा

See also  Cumin Co. Launches India's First 100% Toxin-Free Enamel Cast Iron Cookware — A Safer, Smarter Way to Cook

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles