27.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

भारत के सामने एएफसी महिला क्वालीफायर में इराक की चुनौती

Newsभारत के सामने एएफसी महिला क्वालीफायर में इराक की चुनौती

चियांग माइ (थाईलैंड), एक जुलाई (भाषा) भारतीय महिला फुटबॉल टीम के सामने बुधवार को यहां 2026 महिला एशियाई कप क्वालीफायर के ग्रुप बी मैच में अपेक्षाकृत आसान प्रतिद्वंद्वी इराक की चुनौती होगी।

अपने शुरुआती दोनों मैचों को एकतरफा अंदाज में जीतने वाली भारतीय टीम इस मैच में भी खिलाड़ियों के साथ प्रयोग करना जारी रखना चाहेगी। तिमोर-लेस्ते के खिलाफ मैच के दौरान नाक की हड्डी में फ्रैक्चर के कारण सौम्या गुगुलोथ इस मुकाबले से बाहर हो गई हैं।

भारत मंगोलिया (13-0) और तिमोर-लेस्ते (4-0) के खिलाफ जीत के बाद छह अंकों और प्लस 17 के गोल अंतर के साथ तालिका में शीर्ष पर है। थाईलैंड भी छह अंक के साथ दूसरे स्थान पर है उनका गोल अंतर प्लस 11 है।

इराक पहले ही तीन मैच खेल चुका है और उसके चार अंक हैं। उसे टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच में जीत की जरूरत होगी।

ग्रुप में शीर्ष स्थान के लिए भारत और थाईलैंड के बीच होड़ रहने की संभावना है और दोनों टीम ग्रुप चरण के आखिरी मैच में पांच जुलाई को एक-दूसरे का सामना करेंगी।

भारतीय कोच क्रिस्पिन छेत्री ने इस बात पर जोर दिया कि टीम का पूरा ध्यान इराक के खिलाफ होने वाले मैच से तीन अंक हासिल करने पर है।

छेत्री ने कहा, ‘‘थाईलैंड के खिलाफ हमारा आखिरी मैच है, लेकिन अभी हमारा पूरा ध्यान इराक पर है। हमें इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि थाईलैंड या हमने कितने गोल किए हैं या कितने गोल करेंगे। हमारी प्राथमिकता इराक के मैच में सकारात्मक सोच के साथ उतरने और जीत के लिए खेलने की है।’’

See also  मुंबई हवाई अड्डे पर 7.32 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद, चार लोग गिरफ्तार

विश्व रैंकिंग में 173वें स्थान पर काबिज इराक ने तिमोर लेस्ते के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेलने के बाद मंगोलिया को 5-2 से हराकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहली जीत दर्ज की थी। टीम को हालांकि मेजबान थाईलैंड से 0-7 से हार का सामना करना पड़ा।

विश्व रैंकिंग में भारत से 103 स्थान नीचे काबिज इराक के बारे में पूछे जाने पर छेत्री ने कहा, ‘‘मैं इराक की टीम को उतना कमजोर नहीं मानता हूं, जितना लोग सोचते होंगे। वे एक अच्छी टीम है और लगातार मैच खेलते आ रही है। हमें हालांकि विश्राम करने का अधिक समय मिला है।’’

भारत ने शुरुआती दो मैचों में 23 सदस्यीय खिलाड़ियों के दल से 22 का इस्तेमाल किया है और छेत्री ने कहा कि टीम में खिलाड़ियों का रोटेशन (अदला बदली) जारी रह सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ कमोबेश सभी खिलाड़ियों को मौका मिल चुका है।  हम इराक मैच को हल्के में नहीं ले सकते। कुछ रोटेशन हो सकता है लेकिन प्रमुख खिलाड़ियों को अभी भी खेलने का समय मिलेगा।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles