29.9 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

तेलंगाना विधान परिषद के पूर्व सदस्य रामचंद्र राव भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए

Newsतेलंगाना विधान परिषद के पूर्व सदस्य रामचंद्र राव भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए

हैदराबाद, एक जुलाई (भाषा) तेलंगाना विधान परिषद के पूर्व सदस्य (एमएलसी) एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के वरिष्ठ नेता एन रामचंद्र राव को मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष घोषित किया गया।

वरिष्ठ अधिवक्ता राव, केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी का स्थान लेंगे।

निर्वाचन पदाधिकारी की भूमिका निभाने वाली केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने राव को नियुक्ति पत्र सौंपा।

करंदलाजे ने यहां आयोजित समारोह में कहा, ‘‘मैं घोषणा करती हूं कि रामचंद्र राव को सर्वसम्मति से तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष चुना गया है।’’

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और बी. संजय कुमार सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने राव को बधाई दी।

राव की नियुक्ति को राज्य में पार्टी के वैचारिक और संगठनात्मक आधार को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया कदम माना जा रहा है।

राव प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे और उनके निर्वाचन की घोषणा आज की गई।

इस अवसर पर जी किशन रेड्डी ने आरोप लगाया कि जिन आकांक्षाओं के लिए तेलंगाना का गठन किया गया था, वे (आकांक्षाएं) राज्य गठन के 11 साल बाद भी पूरी नहीं हुई हैं।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना का गठन अधिशेष बजट के साथ हुआ था, लेकिन अब यह कर्ज में डूबा हुआ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) तथा पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव एवं राहुल गांधी के परिवारों ने तेलंगाना को ‘लूटा’ है।

रेड्डी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने का आग्रह किया, ताकि भाजपा राज्य में सत्ता में आ सके।

उन्होंने कहा कि सत्ता पार्टी या उसके नेताओं के लिए नहीं है, बल्कि देश की सेवा करने और तेलंगाना राज्य के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए है।

रामचंद्र राव ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा एक छोटी सी पार्टी से आगे बढ़कर अब आठ लोकसभा सदस्य, आठ विधायक, एक राज्यसभा सदस्य और तीन एमएलसी तक पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा का उत्थान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और बलिदान का परिणाम है, जिनमें से कुछ को अतीत में नक्सलियों ने मार डाला था।

राव ने उन दिनों को याद किया जब वह और अन्य पार्टी कार्यकर्ता पार्टी के काम के लिए सार्वजनिक परिवहन बसों से यात्रा करते थे।

उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि उन्हें पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष चुना गया है।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हालांकि वह पार्टी के राज्य प्रमुख हैं, फिर भी (यहां) ‘सामूहिक नेतृत्व’ होगा।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles