25.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

“ईडी ने 900 करोड़ की साइबर धोखाधड़ी मामले में चीनी नागरिक समेत कई ठिकानों पर मारा छापा”

Fast News"ईडी ने 900 करोड़ की साइबर धोखाधड़ी मामले में चीनी नागरिक समेत कई ठिकानों पर मारा छापा"

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक चीनी नागरिक और कुछ अन्य लोगों द्वारा कथित तौर पर 900 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर धोखाधड़ी किए जाने से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के तहत बुधवार को दिल्ली में कई स्थानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय एजेंसी ने इस ‘‘धोखाधड़ी’’ की जांच के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया है।

सूत्रों ने बताया कि शिनदाई टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के खिलाफ जांच के सिलसिले में दिल्ली में पांच परिसरों की तलाशी ली जा रही है। आरोप है कि कंपनी ने निवेश के नाम पर आम लोगों को धोखा दिया और पूर्ण मुद्रा परिवर्तक (एफएफएमसी) का उपयोग करके धन शोधन किया गया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में एक चीनी नागरिक और कुछ अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में अपराध के जरिए करीब 903 करोड़ रुपये प्राप्त किए जाने का आरोप है।

भाषा सिम्मी वैभव

वैभव

See also  झारखंड: नदी में डूबे तीन मजदूरों के शव 13 दिन बाद निकाले गए

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles